बिहार डेस्कः बाढ़ थाना के अंतर्गत कचहरी के पास वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में एक घर में रात्रि को हुई चोरी।चोरी से पूरे घर के लोग काफी उदास है।कुछ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी गाढ़ी कमाई को रात में किसी ने चुरा लिया।परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी। परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत भी दी है।लालती देवी ने बताया कि लगभग दो लाख के जेवरात था।उनकी बेटी और बहू का जेवरात था। और उन्होंने कल बैंक से पैसे निकाल कर लगभग ₹1 लाख कैश था। दोनों चोरी हो गई उन्होंने बताया कि 11ः30 बजे के रात में सोई थी उसके बाद चोरी हुई है।