पटना: आॅल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी (एआईएचसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की तीव्र आलोचना की है , जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में पिछले 1 वर्ष में एक करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है लेकिन पार्टी केंद्र सरकार से जानना चाहती है कि किन-किन क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार मिला है या फिर यह भी केंद्र सरकार का जुमला मात्र है। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि EPF के आंकड़ों के हिसाब से 70 लाख से अधिक लोगों के खाते खुले हैं जबकि सच्चाई यह है कि खाते तो केंद्र सरकार के दबाव में जरूर खोले गए हैं परंतु EPF खाते में कंपनियों की ओर से नए कर्मचारियों के पिछले 1 वर्ष में कितने पैसे जमा हुए हैं, इस पर भाजपा नेता कुछ नहीं बोलते हैं। श्री वर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने रोजगार के बाबत सर्वे करने वाली संस्था को बंद कर दिया है ताकि केंद्र के करामात को जनता नहीं जान सके और रोजगार के गलत आंकड़े पेश कर देश की जनता को बेवकूफ बनाते रहे। श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि यह महज चुनावी वर्ष में युवाओं को भरमाने व बरगलाने का प्रयास है लेकिन देश के युवा भाजपा नेताओं के बात में आने वाले नहीं है और आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को सबक सिखाने की ठान ली है।