बिहार ब्रेकिंग
नक्सल प्रभावित क्षेत्र खैरा प्रखंड के विभिन्न गांव से खैरा बाजार या मुख्यालय आने के लिए ऑटो मेजिक वाहन का सहारा लेना पड़ता है। यहां स्थिति यह है कि ऑटो, ट्रैक्टर व टाटा मैजिक वाहनों के छत के अलावे पीछे लटककर भी लोग सफर तय करते हैं। खैरा से गाड़ी जाने के दौरान वाहन की छत के अलावा उसमें यात्री घुंघरू की तरह लटके दिखते हैं। इस प्रकार खैरा से सोनू जाने के लिए भी यात्री वाहनों की छत पर सवार होकर जान जोखिम में डालते हैं। यह सब पुलिस के आंखों के सामने होता है लेकिन वाहन चालक पर पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है।
ऐसा ही देखने को मिला है खैरा थाना के सामने ओवरलोड मैजिक टेंपो पर ऊपर छत पर बैठा का प्रत्येक दिन इसी रास्ते से गुजरते हैं। प्रशासन देखने पर भी कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझती हैं जिसके कारण प्रत्येक दिन खैरा बाजार में जाम की समस्या लगी हुई रहती है। कई लोग मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगाकर अपना बाजार करते हैं। इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि ओवरलोड छत पर बैठाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाती है।