बिहार ब्रेकिंग
आज सरस्वती शिशु मंदिर बाजकुम लातेहार स्टेशन मे दादा-दादी, नाना -नानी सम्मान समारोह मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधकारीणी समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, सचिव यदुनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष नविन कुमार और कई गाँव से आए दादा दादी नाना नानी उपस्थित हुए। विद्यालय के प्राचार्य शंभू सिंह ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान देने से ईश्वर की सेवा जैसा है, उसका जीवन सफल होता है और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होती है। जिससे वे आगे अपने जीवन में सफल ही सफल होता है।
विद्यालय के अध्यक्ष ने कहा कि आधुनिकता के वातावरण मे आज दादा दादी नाना नानी का उपेक्षा हो रहा है। सचिव ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार अति महत्वपूर्ण है , महापुरुष निलाम्बर, पिताम्बर के वंशज रामनंदन सिंह ने कहा कि दादा दादी नाना नानी से विधार्थी देश की संस्कृती, धर्म और संस्कार की शिक्षा ग्रहण करते है। विद्यालय के छात्रो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी भाव विभोर हो गये। विद्यालय के बहने दादा दादी नाना नानी को पैर धोकर, उनको तिलक लगाया और आशिर्वाद लिया। वंदना प्रमुख श्वेता रानी, संगीता दीदी, सिल्पी, आलोक रंजन, प्रदीप राम, श्यायली एवं विद्यालय परिवार उपस्थित हुए।