
बिहार ब्रेकिंग

महाराजगंज लोकसभा अंतर्गत तरैया विधानसभा के इसुआपुर थाना के सतासी गाँव मे बीजेपी और राजद कार्यकर्ताओ के बीच गोलीबारी हुई है। तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के बॉडीगार्ड और एक बीजेपी समर्थक को लगी गोली है। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर है। दो घंटे से जिला पार्षद के समर्थकों ने विधायक को बंधक बना रखा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार विधायक अपने गांव चकहन जा रहे थे रास्ते में जिला पार्षद के पति व विधायक के बीच भिड़ंत हो गई इसी बीच विधायक के अंगक्षक ने गोली चला दी जो जिला पार्षद के देवर को जा लगी उसके बाद दूसरा पक्ष भी उग्र हो गया और जवाबी फायरिंग में विधायक के अंगरक्षक को भी गोली लगी है। जिला पार्षद के समर्थकों के द्वारा घंटे से विधायक को बंधक बनाकर रखा गया है घटना की सूचना मिलते हैं इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।