बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के पूर्व धनबाद में समाधान के छात्रों ने अलग अंदाज में मतदाताओं को जागरूक किया और मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समाधान के छात्रों ने रैंपवॉक कर मतदाताओं को अवश्य मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही शहर में विभिन्न जगहों पर बैंड बाजा के साथ भांगड़ा और अन्य तरह से नाच गाना कर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस दौरान रैंपवॉक कर रहे लोगों ने हाथ मे तख्ती बैनर भी ले रखा था जिसपर ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ जैसे अन्य स्लोगन लिखे थे। इस दौरान लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ प्रण भी करवाया गया कि वे मतदान अवश्य करेंगे और ‘आओ आओ वोट करें, देश के लिए वोट करें। मम्मी पापा वोट करें, चाचा चाची वोट करें इत्यादि नारे भी लगाए।