सात वर्षीय नन्हे रोजेदार मो. ईकरमा को रोजे का जुनून, चिलचिलाती धूप भी नन्हे रोजेदार का डिगा न सका ईमान
बिहार ब्रेकिंग-अनुज कुमार पांडेय-चतरा
चिलचिलाती भीषण गर्मी भी नन्हे रोजदार का इरादा डगमगा न सका। बल्कि नन्हे रोजेदार रोजा रख पढ़ाई भी पूरी कर रहा है। उक्त बालक अपने से बड़ों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है। नन्हा रोजेदार सिमरिया निवासी मो. इजहार का 7 वर्षीय पुत्र मो. इकरमा रोजा रख कर भी पढ़ाई कर रहा है। मो. इकरमा केंद्रीय विद्यालय चतरा सिमरिया के क्लास दो में पढ़ाई कर लोगों के लिये मिशाल कायम कर रहा है। यह नन्हा बालक रोजा रख प्रतिदिन अपने विद्यालय सुबह सात बजे पहुंच जाता जहां दोपहर दो बजे तक पढ़ाई करता है। इकरमा का कहना है कि रोजा रखने से हमारी गुनाहो को माफ कर अल्लाह ताला हमारे माँ पिता को इसका सवाब यता फरमाएंगे। वहीं दूसरी ओर इसका साइंटिफिक फायदा के रूप में रोजा रखने से शरीर के अंदर का तंत्र लिवर भी मजबूत होता है।नन्हा बालक रोजे के समय सारणी अनुशार अफ्तार कर पढ़ाई में प्रत्येक दिन लग जाता है। पत्रकार द्वारा चिलचिलाती धूप में रोजे रखने के संबंध में पूछे जाने पर इकरमा ने कहा कि रोजा रखना हमें अच्छा लगता है जिसे आगे भी रखने का प्रयास करूंगा।