बिहार डेस्कः राजनीति में संकेतों का बड़ा महत्व होता है। कयासों की अपनी एक भूमिका होती है। बिहार एनडीए में महाघमासान की खबरें आम है लेकिन अक्सर बीजेपी की ओर से यह कहा गया है कि सबकुछ ठीक है। लेकिन अब तकरीबन यह स्पष्ट है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। रालोसपा और जदयू इन दो पार्टियों के बीच ठन गयी है। रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार से भिड़ गये हैं। अपनी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या को लेकर सीएम पर सीधा हमला बोल दिया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि ‘नीतीश जी क्या यही दिन देखने के लिए समता पार्टी के दौर में आपके नेतृत्व में मेरे जैसे हजारों नौजवानों ने अपनी जवानी के 12 वर्ष कुर्बान कर किए थे?। दरअसल रालोसपा वैशाली जिला के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रहे मनीष सहनी की निर्मम हत्या अपराधियों ने कर दी थी। जिसे लेकर केन्द्रीय मंत्री सह रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर थे। उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार दोनो अभी एनडीए का हिस्सा हैं, बीजेपी के सहयोगी हैं। लेकिन अब यह साफ है कि एनडीए के अंदर नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच सीधी लड़ाई है। पहला हमला उपेन्द्र कुशवाहा ने शुरू कर दिया है। हांलाकि इससे पहले भी जदयू और रालोसपा के बीच बयानबाजी हुई है। माना जा रहा है कि अब तकरीबन यह स्पष्ट है कि जदयू और रालोसपा के झंझट में बीजेपी से रालोसपा की दोस्ती झुलस जाएगी और इसे खुद उपेन्द्र कुशवाहा के इस ताजा हमले ने स्पष्ट कर दिया है।