पटना: सोमवार को पांचवे चरण का मतदान बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर हुआ, जिसमें कुल 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत देखें तो मुजफ्फरपुर में 61.30 प्रतिशत, सारण में 58 प्रतिशत, हाजीपुर में 57.72 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 56.90 और मधुबनी में 55.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है। वहीं, मतदाता वोटिंग के लिए काफी उत्साहित दिखें जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बूथों पर मतदाताओं की भीड़ सुबह से शाम तक बनी रही।
शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान
बिहार के 5 लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। लेकिन सारण और मुजफ्फरपुर के कुछ बूथों पर वोटरों ने वोट बहिष्कार किया जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा। इन सब के बीच सुरक्षा बलों ने मतदान को प्रभावित नहीं होने दिया।