नयी दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं. 12वीं के परीक्षा परिणाम की तरह सीबीएसई ने 10वीं का परीक्षा परिणाम भी अचानक जारी कर सबको चौंका दिया. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गयी थी. इस साल परीक्षा के लिए 18,27,472 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. माइक्रोसॉफ्ट ऐप- एसएमएस ऑर्गनाइजर के जरिये भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस और आईवीआर की मदद से भी परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है. परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड रजिस्टर करना होगा. इससे पहले सीबीएसई ने कहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं में गलत मूल्यांकन करनेवाले शिक्षकों पर सीबीएसई कार्रवाई करेगी. ऐसे शिक्षकों को तीन साल के लिए मूल्यांकन (आंसरशीट चेकिंग) से अलग रखा जायेगा. परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर पायेंगे. 22 से 24 मई तक उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी भी दी जायेगी.