बिहार डेस्कः सीएम नीतीश कुमार के ससुर कृष्णनंदन कुमार सिन्हा का आज निधन हो गया। उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा कि कृष्णनंदन कुमार सिन्हा जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को दुःख की इस घड़ी में हिम्मत दें। ओमप्रकाश सेतु ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।