बिहार ब्रेकिंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया है। आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई का जज्बा दिखकाकर उन्होंने देश का मान बढ़ाया है। यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकमा प्रखंड के परसागढ़ स्थित हाइस्कूल के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम मोदी की अगुवाई में काफी विकास का काम किया है। उज्ज्वला गैस योजना से लेकर कई ऐसी योजनाओं से गरीब- गुरबा का कल्याण हुआ है।
आयुष्मान भारत योजना से गरीब- गुरबों का काफी कल्याण हुआ है। उन्हें ईलाज के लिए सरकार पांच लाख रुपये दे रही है। केंद्र ने बिहार के विकास के लिए भी बहुत कुछ किया है। इसलिए बिहार की बेहतरी के लिए इस बार फिर से पीएम मोदी की केंद्र में सरकार बनाने का आह्वान सीएम श्री कुमार ने किया। उन्होंने महराजगंज के बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भारी मतों से चुनाव जीतने की लोगों से अपील किया। सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान सांसद व प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में वातावरण को भयमुक्त बनाते हुए गरीब- गुरबों के कल्याण का काम किया। विकास के साथ क्षेत्र की जनता के साथ हर पल मौजूद रहा। लोगों के साथ हमेशा नजदीकी बनाए रखा व उनके समस्याओं का निदान किया। इसी तरह जनता का प्यार उनको मिलता रहा तो वे क्षेत्र के विकाश में कोई कसर नही छोड़ेंगे।
एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विकास पुरुष है। उन्होंने तीव्र गति से विकास का कार्य किया है। सड़क से लेकर बिजली, पानी का चहुंओर विकास हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी को जीताने की लोगों से अपील किया। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी बीजेपी प्रत्यशी को जीतने की अपील किया। पूर्व मंत्री गौतम सिंह, कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना, अल्ताफ राजा, दिनेश सिंह, डॉ एस कुमार, प्रो रामाकांत पांडेय, सुनील रस्तोगी, चेतेंद्रनाथ सिंह, बंटी ओझा, वीरेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे।