बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार के थमते ही झारखंड के पलामू में सुरक्षाबलों ने नक्सली हमले को विफल कर दिया। सुरक्षाबलों ने पलामू जिले के पांकी थाना अन्तर्गत पांकी-बालूमाथ मार्ग में शनिवार को जोतांग गांव के नजदीक माओवादियों द्वारा सड़क के नीचे दबायी गयी दो आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिया। विदित हो कि झारखंड के पलामू और चतरा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान के ऐन पहले नक्सलियों ने सुरक्षाबल और मतदान कर्मियों को निशाना बनाने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए आईईडी विस्फोट करने की योजना बनाई थी जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए माओवादियों ने सड़क के नीचे आईईडी लगायी थी। यह क्षेत्र चतरा संसदीय सीट के तहत आता है। उन्होंने बताया कि दूध के बीस लीटर वाले केन में विस्फोटक भरकर रखे गए थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों पर हमला और मतदान करवाने कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने साजिश के तहत आईईडी बम लगाया था।