बिहार ब्रेकिंग
बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत पांच सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शाम 6 बजे तक बिहार की पांच सीटों पर लगभग 59.96 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 0.88 प्रतिशत बढ़ा गया है।
चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार अररिया में 62.34 प्रतिशत, सुपौल में 62.80 प्रतिशत, मधेपुरा में 59.12 प्रतिशत, खगड़िया में 58.83 प्रतिशत और झंझारपुर में 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि ये फाइनल आंकड़े नहीं है क्योंकि अभी कई बूथों पर लाइन में लगे लोग वोट डाल रहे हैं।