बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बिहार के पांच लोकसभा सीट पर शुरू हो चुकी है। सभी पांच लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल मतदान 8.71% डाला जा चुका है। मधेपुरा में 9 बजे तक 8.75%, अररिया में 10%, सुपौल में 8.50%, खगड़िया में 5% और झंझारपुर में 11.50% मतदान किया जा चुका है।
इन पांच लोकसभा सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमे मधेपुरा से पप्पू यादव, शरद यादव, सुपौल से रंजीत रंजन, अररिया से सरफराज आलम और खगड़िया से महमूद अली कैसर और मुकेश सहनी प्रमुख नाम हैं। इन सभी क्षेत्रों की 9, 076 पोलिंग बूथों पर मत डाले जा रहे हैं। मतदान सुचारू रूप से हो इसके लिए कुल 58, 700 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त की गई है।
तीसरे चरण में कुल 89.09 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनके लिए 9,076 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक 1,940 मतदान केंद्र मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में बने हैं, जबकि सबसे कम खगड़िया में 1,714 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।