कोलकाता: लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का आज सुबह निधन हो गया, वो 89 साल के थे। सोमनाथ चटर्जी के निधन पर देशभर के राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोमनाथ चटर्जी को भारतीय राजनीति का निष्ठावान व्यक्ति बताया। जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी दु:ख जताते हुए कहा कि देश के एक महान व्यक्ति को खो दिया।ममता बनर्जी ने बताया कि सोमनाथ चटर्जी के पार्थिव शरीर को बेले व्यू क्लिनिक से हाईकोर्ट ले जाया जाएगा जहां से उनका काफी पुराना नाता था। इसके बाद वहां से चटर्जी के पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जाएगा जहां उनको सर्वोच्च राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इसके बाद उनके शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उनके आवास से उन्हें SSKM अस्पताल ले जाया जाएगा जहां उन्होंने मेडिकल रिसर्च के लिए शरीर दान कर दिया था।बता दें कि सोमनाथ चटर्जी दस बार लोकसभा के सदस्य रहे। वो माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य रहे। सोमनाथ चटर्जी साल 2004 से 2009 के बीच लोकसभा के अध्यक्ष भी रहे थे। चटर्जी ने ब्रिटेन में लॉ की पढ़ाई करने के बाद कलकत्ता हाइकोर्ट में प्रैक्टिस की थीऔर उसके बाद राजनीति में कदम रखा था। सोमनाथ चटर्जी ने सीपीएम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत 1968 में की और 2008 तक इस पार्टी से जुड़े रहे।