बिहार ब्रेकिंग-बबलू कुमार-बोकारो
लोकसभा आम चुनाव को लेकर सोमवार कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ को इवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें मतदान केन्द्रों में उनकी कर्तव्य व दायित्व की भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद बीडीओ मोनिया लता ने बताया कि मतदाताओं को इवीएम या वीवीपैट को लेकर किसी प्रकार की दुविधा न हो इसके लिए उन्हें पूर्ण मतदान के पूर्व राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंट को मतदान प्रकिया जैसे माॅक पोल आदि के बिषय में बताकर संतुष्ट करना है।
वहीं मतदान केन्द्रों में मतदाताओं का किसी प्रकार असुविधा न हो इस पर भी ध्यान रखना है। मौके पर मास्टर ट्रेनर धनंजय सिंह, धीरज सिंह, रिजवान अहमद, संतोष महतो, सेक्टर मजिस्ट्रेट आर एन पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अजय सिंह, निर्वाचन पर्यवेक्षक किशोर कांत, इ मैनेजर साधुचरण महतो, पर्यवेक्षक मनोज महतो, कफिल अहमद, समशाद, नीलम जायसवाल, रिंकी देवी, कंचन देवी, विमल राय, कौशल्या देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थी।