बिहार डेस्कः पटना के पीएमसीएच अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल बनाने की तैयारी है। सीएम नीतीश कुमार आज पीएमसीएच में कई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएमसीएच में आई बैंक व इमरजेंसी में 100 बेडों की सुविधा का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का शिलान्यास, बर्न वार्ड और कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू का शिलान्यास भी होगा. मृतक व ब्रेन डेड वाले मरीजों के परिजन की काउंसेलिंग कर नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जायेगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम व सुविधाओं के उद्घाटन की तैयारी को देखने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को पीएमसीएच का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना पीएमसीएच को वर्ल्ड क्लास का अस्पताल बनाने का है. यही वजह है कि पीएमसीएच सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनने जा रहा है.अलर्ट मूड में दिखे डॉक्टर : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर उस समय अलर्ट मूड में दिखने लगे जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.