बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
बेगूसराय में लोकसभा चुनाव का मतदान चौथे चरण में 29 अप्रैल को डाला जाएगा और इसके लिए सभी दलों एवं सभी प्रत्याशियों में चुनाव प्रचार की होड़ लगी हुई है। हरेक दल के नेता लोकसभा क्षेत्र के किसी न किसी भाग में रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। गुरुवार को सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गुरुवार को बेगूसराय के सिंगदाहा, बखतपुर, सहुरी, बहुआरा, महना, नूरपुर, चकबल्ली, चकिया इत्यादि इलाकों में रोड शो और जनसभा किया। जनसभा को सबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि वीजा मंत्री जी पिछले पांच वर्षों के अपने पांच बड़े काम भले न गिना पाएं लेकिन पाकिस्तान का नाम 5000 बार ले चुके होंगे। उनके मन मे पाकिस्तान इस तरह समा गया है कि केरल भी पाकिस्तान ही नजर आ रहा है। उनके इस जज्बे को क्या नाम दिया जाए? अगर वे थोड़ा भी समय देश को दे देते तो आज बेगूसराय में उद्यमों का विकास दिखता। आजकल राजनीति का वीडियोकरण हो चुका है, कभी कभी केरल में पाकिस्तान देखने वाले मंत्रीजी के बयान का वीडियो तो कभी भारतीयों को पाकिस्तान भेजने के बयान का वीडियो नजर आता है। जमीन के मुद्दों की कोई चर्चा ही नहीं है, सिर्फ हवा हवाई बातें की जा रही हैं और असली मुद्दों को दबाया जा रहा है।
कन्हैया ने आगे कहा कि देश मे ऐसे कई मसले हैं जिसपर भाजपा नेताओं का ध्यान नहीं जा रहा। बेगूसराय में कई कारखाने बंद हो गए। यहां के लोग लंबे समय से पेट्रोकेमिकल कारखाना की मांग कर रहे हैं। किसानों को फसल की सही कीमत नहीं मिल रही, जिले में न विश्विद्यालय है न कोई बड़ा अस्पताल। क्या भाजपा के मंत्रियों के पास ऐसा कोई उपाय है जिससे जिले में बेरोजगारी दूर की जा सके। देश मे बेरोजगारी ने पिछले 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया उस वक्त में भी जनता को फर्जी मसलों में उलझाना देश को पीछे ही तो ले जाना है। वीजा मंत्री जी के लिए बस एक बात सटीक बैठती है “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”।