बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज अली अशरफ फातमी ने राजद से भी इस्तीफ़ा दे दिया। इस्तीफे के बाद अली ने राजद नेता तेजस्वी पर सवालों की झड़ी लगा दी। अली ने तेजस्वी से पूछा कि आपने यह तो कह दिया कि पार्टी से बगावत करने पर छः वर्षों तक वापसी नहीं होगी फिर तेजप्रताप पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। विदित हो कि टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे अली अशरफ फातमी ने पिछले दिनों पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था और पार्टी के सीर्ष नेतृत्व को 18 अप्रैल तक वक्त दिया था कि अगर टिकट दिया तो ठीक अन्यथा वे किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। अली आज मधुबनी से निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे।