बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज बिहार के पांच सीट कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, बांका और भागलपुर डाला जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो कि शाम के 6 बजे तक चलेगा। दूसरे चरण के मतदान में कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण के मतदान में करीब 86 लाख एक हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इनमें 45 लाख पुरुष और 40 लाख 80 हजार महिला मतदाता शामिल हैं। साथ ही 275 थर्ड जेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबसे अधिक भागलपुर संसदीय सीट पर 18 लाख 19 हजार 243 वोटर है। पहले घंटे यानी सुबह आठ बजे तक पांचों सीटों पर कुल 4.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।भागलपुर में 7, बांका, कटिहार और पूर्णिया में 4-4 वहीं, किशनगंज में 3.5 प्रतिशत मतदान हुआ है.