बिहार डेस्कः स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बिहार हाई अलर्ट मोड पर चला गया है। संवेदनशील जगहों की पहचान कर वहां राज्य पुलिस बल और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू कर दी गयी है। आज सुबह पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल हुई जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी पटना ने सीसीटीवी से पूरे गांधी मैदान के निगरानी की बात कही है। पुलिस पूरे गांधी मैदान इलाके की छानबीन कर रही है। डॉग और बम स्क्वाड की टीम भी मौजूद है। राज्य के नक्सल प्रभावित सभी 16 जिलों में पुलिस व सुरक्षा बलों की गश्त तेज कर दी गई है। बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन से खुलने व पहुंचने वाली ट्रेनों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बिहार से लगी पड़ोसी देश नेपाल की करीब 750 किलोमीटर खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकसी बढ़ा दी गई है।