बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए बिहार की जनता समेत अन्य प्रशासिनक तैयारियां पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को किया जाएगा। उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की अंतिम समय में भी हर मुमकिन कोशिश में लगे हुए हैं। दूसरे चरण में गुरुवार को बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
दूसरे चरण के मतदान के लिए कटिहार लोकसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। यहां से मौजूदा सांसद तारिक अनवर कांग्रेस के टिकट पर हैं तो उन्हें टक्कर देने के लिए एनडीए से दुलारचंद गोस्वामी मैदान में डटे हुए हैं। जबकि मुस्लिम बहुल क्षेत्र किशनगंज से कांग्रेस ने इस चुनाव में मोहम्मद जावेद को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि जेडीयू ने सैयद महमूद अशरफ पर दांव लगाया है। यहां भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अख्तरुल ईमान को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। वहीं भागलपुर से मौजूदा आरजेडी के सांसद बुलो मंडल और जेडीयू के अजय मंडल के बीच मुकाबला कांटे का है। 2014 तक यह सीट बीजेपी के खाते में थी और खुद शहनवाज हुसैन ने चुनाव भी लड़ा था लेकिन इस बार यह सीट जेडीयू के खाते में गई है। भागलपुर सीट जेडीयू में जाना काफी दिनों तक चर्चा में रहा था और खुद शहनवाज हुसैन ने भी इस पर ट्वीट किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस लड़ाई में कौन बाजी मार ले जाता है।
बांका से आरजेडी के जयप्रकाश नारायण और जेडीयू के गिरिधारी यादव के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। लेकिन यहां बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से नाराज पुतुल कुमारी ने भी चुनाव मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। कहना गलत नहीं होगा कि यहां कांटे की टक्कर है और किसे जनता चुनती ये देखना दिलचस्प होगा। साथ ही पूर्णिया में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में आए उदय सिंह का मुकाबला जेडीयू के संतोष कुशवाहा से है। यहां की तस्वीर भी साफ-साफ उभर कर नहीं आ रही है कि आखिर किसका पलड़ा भारी है। अब देखना मजेदार होगा कि जनता किसके पक्ष में निर्णय देती है।