बिहार डेस्कः पटना के आसरा होम में रहने वाली दो युवतियों की मौत मामले में सिविल सर्जन के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार तबीयत खराब होने पर बीते शुक्रवार को आसरा होम की बेबी कुमारी सिंह ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनका पोस्टमार्टम शनिवार को किया गया. सूत्रों के मुताबिक इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की गयी. डीएम कुमार रवि ने मौत की परिस्थितियों और उससे जुड़े मामलों की जानकारी के लिए सिविल सर्जन के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया है. आसरा गृह में युवतियों से पूछताछ के बाद एसएसपी मनु महाराज ने रविवार की देर रात राजीवनगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इसमें इलाज में लापरवाही व तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आसरा गृह के संचालन करने वाले सचिव चिरंतन कुमार व कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं डॉक्टर व एएनएम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं दो लोग हिरासत में रखे गये हैं.