बिहार ब्रेकिंग
मधुबनी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े अली अशरफ फातमी के राजद के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद तेजस्वी ने दो टूक जवाब दिया है। तेजस्वी ने अली के इस्तीफे के बाद कहा कि उन्हें मनाने का कोई सवाल ही नहीं है। पार्टी उनके सभी पदों से इस्तीफे को मंजूर करेगी। लेकिन इस बार अगर उन्होंने पार्टी छोड़ी तो अगले छः वर्षों तक उन्हें पार्टी में कोई पद मिलना तो दूर पार्टी में वापसी भी नहीं होगी। उन्होंने पहले भी एक बार चुनाव हारने के बाद पार्टी छोड़ चुके हैं लेकिन लालू जी के बड़े दिल की वजह से वापसी हो गई। लेकिन इस बार तो कोई सवाल ही नहीं उठता है। तेजस्वी ने आगे कहा कि पार्टी ने उन्हें छः बार टिकट दिया और मंत्री भी बनाया है। मधुबनी लोकसभा सीट पर किसी एक की ठेकेदारी नहीं चल सकती है।
तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि पार्टी में और भी लोग हैं और दूसरे लोगो के साथ महागठबंधन को भी देखना जरूरी है। इस बार यह सीट महागठबंधन के सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी के पास है। विदित हो कि राजद के नेता अली अशरफ फातमी ने सोमवार को यह कहते हुए राजद के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था कि अगर पार्टी ने मधुबनी लोकसभा सीट से टिकट नहीं देती है तो मैं अपना नामांकन किसी अन्य पार्टी के टिकट पर या निर्दलीय करवाऊंगा।