बिहार ब्रेकिंग
राजद में टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे राजद नेता अली अशरफ फातमी ने सोमवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। हालाँकि अली ने कहा कि अभी मैंने अपने पदों से इस्तीफा दिया है और राजद के आलाकमान को अठारह तारीख तक सोचने का वक्त दिया है। अगर पार्टी ने मधुबनी से मुझे उम्मीदवार बनाया तो ठीक है अन्यथा पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देकर किसी पार्टी से या निर्दलीय चुनाव लडूंगा। विदित हो कि मधुबनी में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि अठारह अप्रैल है।
अपना इस्तीफा देने के बाद अली ने कहा कि वह पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी ने जिसे टिकट नहीं दिया है वे स्वतंत्र हैं, वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं सुनने के बाद दिया है। साथ ही अली ने स्पष्ट कर दिया कि अगर पार्टी ने 18 अप्रैल तक अपना फैसला नही लिया तो मैं किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय नामांकन दाखिल करूँगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पार्टी से अलग होना नहीं चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है कि पार्टी मुझे निराश नहीं करेगी। मैंने इस क्षेत्र में राजद को मजबूत किया है। राजद से अलग होना मेरे लिए काफी दुःख का दिन होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कांग्रेस मधुबनी से शकील अहमद को टिकट नहीं देती है उसी स्थिति में मधुबनी सीट से अपना नामांकन करेंगे।