रजनीश सिंह/मधेपुराः आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी सीमा से गुजरी कोसी नदी में उफान आने से फैले बाढ़ के पानी का एसडीएम एसजेड हसन ने जायजा लियाद्य उदाकिशुनगंज एसडीएम हसन ने रविवार की दोपहर मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के कोसी नदी सहित प्रभावित गांव मुरौत, पूर्वी छतौना, सुखाड़घाट, कपसिया गोट, स्कूल टोला कपसिया, रतवारा आदि गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल टोला कपसिया में बनाए गए बांध का भी जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी. प्रभावित लोगों की समस्या पर एसडीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रतवारा में सोमवार से चिकित्सकों को कैंप करने का निर्देश दिया. रतवारा में प्रभावित लोगों द्वारा अधिकांश समय बिजली गुम रहने की शिकायत मिलने पर एसडीएम ने इस समस्या को गंभीरता से लेने की बात कही है. जायजा के दौरान कई जन वितरण प्रणाली के दुकान का भी जायजा लिया और संबंधित दुकानदारों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने रतवारा से सटे उत्तर बनाए जा रहे हाई लेवुल पुल का भी जायजा लिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान एसडीएम ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के बीच उत्पन्न होने वाली आवाजाही, बिजली, स्वास्थ्य आदि की समस्याएं के लिए संबंधित अधिकारीयों को मुस्तैद रखा गया हैद्य एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि आलमनगर और चौसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लिए गए जायजा से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बढ़ायी जाएगी.