बिहार ब्रेकिंग
नवादा में विभिन्न जगहों पर गेहूं के खेतों में आग लगने से सैकड़ों एकड़ गेहूं जल कर राख हो गया। जिससे किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है। गेंहू के खेतों में आग लगने से किसानों में मायूसी की लहड़ दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानाक्षेत्र के निंगारी और नंदलाल बीघा गांव में आग लगने से हरिवंश महतो, सीताराम प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, राजबल्लभ पासवान समेत करीब चालीस किसानों के खेतों में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य का गेहूं जल कर राख हो गया।
वहीं, दूसरी घटना नारदीगंज के डोमाबर गांव की है जहां गेहूं के खेत मे आग लग गई। यहां तकरीबन 6 से 7 एकड़ में लगी गेहूं का फसल व बोझा जलकर राख हो गया. घटना दोपहर बाद की है। हालांकि यहां फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। किसानों के अनुसार पछुआ हवा के कारण आग बहुत तेजी से फैल गया जिससे नुकसान अधिक हुआ। हालांंकि निंगारी और नंदलाल गांव के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फायर ब्रिगेड को फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। अगर फायर ब्रिगेड आफिस में फोन उठाया जाता तो शायद नुकसान कुछ कम हो सकता है।