बिहार ब्रेकिंग
शुक्रवार 12 अप्रैल को घोषित एनटीएसई सत्र 2018-19 के राज्य स्तरीय परीक्षा में दोनों शीर्ष स्थान लिट्रा वैली स्कूल की झोली में गया। विद्यालय के हर्ष कुमार झा जहां इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे वहीं आर्यन द्वितीय स्थान पर और अरनव आर्य ने भी छठा स्थान हासिल कर राज्य के शीर्ष 10 छात्रों में अपनी जगह बनाई। लिट्रा वैली स्कूल के कामयाब कदम यहीं नहीं रुके बल्कि इन शीर्ष 3 छात्रों के अलावा 7 और छात्रों ने कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त कर 16 जून को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की।
यह 7 प्रतिभावान छात्र अफजल आफताब रैंक 19, अदिति चंद्र रैंक 19 , प्रियांशु राज रैंक 20 और अनिमेष निखिल रैंक 25 पर रहे। शीर्ष स्थान पर रहे छात्र हर्ष झा और आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय शिक्षकों तथा अभिभावकों को दिया है। विद्यालय के प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों को उनकी इस महान उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा दूसरे चरण की परीक्षा में सफलता हेतु ढेरों शुभकामनाएं भी दी। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा अर्थात एनटीएसई योग्य तथा कुशाग्र बुद्धि छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद अर्थात एनसीईआरटी की पहल है जो सालों से देश के बुद्धिमान तथा योग्य छात्र चुनती आई है। यह परीक्षा दो स्तरों में पहले राज्य स्तर तथा बाद में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। पटना राजधानी में इतने प्रसिद्ध विद्यालयों के होते हुए लिट्रा वैली स्कूल का शीर्ष स्थान पर काबिज होना यह दर्शाता है कि यहां शिक्षा का स्तर सराहनीय है।