बिहार ब्रेकिंग
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर वोटिंग हो रही है। इस दौरान बूथ पर मतदान देने के क्रम में मारपीट हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बूथ नंबर 270 पर मतदान केंद्र पर बिना लेडिज कॉन्सटेबल के महिलाओं से वोटिंग कराया जा रहा था। इसी बात को लेकर महागठबंधन और एनडीए के समर्थक के बीच नोकझोंक हो गई और देखते-देखते दोनों पक्ष के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान मतदान देने आए एक मतदाता के साथ भी मारपीट की गई। जिसमे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कई मतदाता और समर्थक भी घायल हो गए। घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोजपा के चंदन और राजद की वीभा हैं उम्मीदवार
नवादा में लोजपा के चंदन कुमार और राजद के वीभा देवी चुनावी मैदान में हैं। इन दोनों के ही समर्थकों के बीच मारपीट हुई है। एक पक्ष ने आरोप लगाया था कि जबरन महिला से वोट दिलाया जा रहा है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि बुजुर्ग महिला का सहयोग किया जा रहा था।