बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को नामांकन खत्म होने के बाद बुधवार को बेगूसराय में सभी आवेदनों की जांच की गई। आवेदन जांच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार के समक्ष किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार बेगूसराय लोकसभा सीट से कुल 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें से कुल ग्यारह नामांकन रद्द कर दिया गया। जांचोपरांत सही आवेदन पाने वाले उम्मीदवारों में शोषित समाज दल के प्रत्याशी उमेश पटेल, निर्दलीय प्रत्याशी शम्भू कुमार सिंह, सौरभ, अमर कुमार, धीरज नारायण, एनडीए के भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के मकसूदन पासवान, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी तनवीर हसन, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के गौरव कुमार, सीपीआई के कन्हैया कुमार हैं।
यह भी पढ़ें- पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा सीटों में मतदान शुरू, इन दिग्गजों का भाग्य होगा ईवीएम में कैद
जबकि निर्दलीय प्रत्याशी शिवजी कुमार, कन्हैया चौधरी, धनंजय कुमार, रामनन्दन सिंह, अरुण कुमार, सरिता देवी, बलीराजा पार्टी के मुकुंद कुमार, बहुजन न्याय दल के श्रीनारायण गोस्वामी, बहुजन समाज पार्टी के गोपाल प्रसाद सोनी, राष्ट्रीय समानता दल के योगेश्वर मरर दीन चौरसिया, समाजवादी फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के श्यामनंदन चौधरी का नामांकन आवेदन में त्रुटि के कारण निरस्त कर दिया गया। नामांकन वापसी 12 अप्रैल को किया जा सकता है। विदित हो कि बेगूसराय में चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होना है।