सेंट्रल डेस्कः राम मंदिर का मुद्दा देश के महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों में से एक रहा है। इस मसले पर अक्सर देश की सियासत में उबाल आ जाता है। इस पूरे मामले पर आज बीजेपी खेमे से एक बयान आया है जिसके बाद पूरे आसार हैं कि देश की राजनीति एक बार फिर गर्म हो सकती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने कहा है कि भाजपा के लिए अयोध्या में राम मंदिर कभी भी चुनावी एजेंडा नहीं रहा। उन्होंने ये बात आज से शुरू हो रही दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले कही। उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है।उन्होंने कहा, ’मेरठ में 21 साल बाद हो रही प्रदेश कार्यसमिति का फैसला ऐतिहासिक होगा। जितना लक्ष्य हम पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लेकर चले थे जनता ने उससे ज्यादा समर्थन दिया। इस बार हम बैठक में 73 प्लस का लक्ष्य तय करेंगे।’पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय और केंद्र सरकार के समक्ष है।