बिहार डेस्कः कर्नाटक के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए तेजस्वी यादव के होटल के बिल भुगतान पर सवाल उठा रहे जदयू नेताओं पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर ने पलटवार किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान ने जदयू नेताओं पर गरीबों के पैसे से ऐश करने का आरोप लगाया है।दानिश ने कहा कि बिहार और देश की जनता यह कभी नहीं भूल सकती कि जब नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी की याद सता रही थी, तो बिहार के हित को दररिनार कर जदयू नेताओं द्वारा एक दलित मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी को सत्ता से बेदख़ल किया गया था। उस वक़्त जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने पार्टी के तमाम विधायकों को दिल्ली के एक फ़ाइव स्टार होटल में ठहराया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नेताओं को ग़लत बयानबाजी करने से रोकें और बिहार में आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर आत्मचिंतन करें.बिहार में बढ़ते अपराध और महिला उत्पीड़न बलात्कार की घटना ने पूरे देश में बिहार की छवि को धूमिल किया है पूरे राज्य में आम जनता इस तरह की घटनाओं से अपने आप को शर्मसार महसूस कर रही है और सत्तारूढ़ दल के नेताओं को सिर्फ बयानबाजी से फुर्सत नहीं है।