सेंट्रल डेस्कः अपने विवादित बयानों से कई बार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को मुश्किल में डालने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक अय्यर ने कहा है कि 2014 से पहले उन्होंने नहीं सोंचा था कि ऐसा व्यक्ति देश का पीएम बन जाएगा जो मुसलमानों को पिल्ले समझता हो। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 24 दिन तक मुसलमानों के रिफ्यूजी कैंप में नहीं गया और अहमदाबाद मस्जिद उस दिन पहुंचा जब तक के पीएम वाजपेयी आए और उनके साथ मजबूरी था। इससे पहले भी मणिशंकर अय्यर विवादित बयान दे चुके हैं जिससे कांग्रेस की अच्छी खासी फजीहत हो चुकी है। अय्यर ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कहा था कि मोदी कभी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते अगर वे चाहें तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी में आकर चाय बेच सकते हैं।