
बिहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के तीन टंगा दियारा में चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 वर्षों तक मुझे सरकार चलाने का मौका मिला है। इन 13 वर्षों के दौरान मेरा एक ही उद्देश्य रहा है, न्याय के साथ विकास। इस दौरान उन्होंने विकास पर बल देते हुए कहा कि एक और जहां पहले लोगों को अपने घरों से निकलना नसीब नहीं हो रहा था। अब कानून का राज कायम हो गया है।
अब लोग 12:00 बजे रात में भी सड़क पर घूमते हैं। समाज के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। शिक्षा बिजली, पेय जल, पंचायती राज विभाग या पुलिस विभाग हर क्षेत्र में विकास का काम हुआ है। आज गांव की लड़कियां पढ़ने के लिए साइकिल से स्कूल जा रही हैं यह विकास का ही नमूना है। भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सीएम नीतीश किशनगंज केे पौआखाली हाई स्कूल ग्राउंड में एक चुनावी सभा में भाग लेने पहुचे। जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ़ के पक्ष में वोट मांगने पहुचे नीतीश कुमार।