बिहार डेस्कः सीएम नीतीश कुमार ने आज स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन अंतरण का शुभारंभ किया। इस सेवा की शुरुआत होने के बाद अब छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण लेने के लिए लंबी कागजी प्रक्रिया का पालन नहीं करना होगा. इस ऑनलाइन सेवा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने आज कई लाभार्थी छात्रों के बीच ऋण जारी किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिक्षा वित्त निगम कार्यालय और वित्त निगम के लोगो का जारी किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त और शिक्षा विभाग बधाई के पात्र है. दोनों विभाग सात निश्चय योजना को लागू कराने में लगे है. उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए कई तरह की योजना चलायी जा रही है.