बिहार डेस्कः बिहार में आईटीआई की परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर है। प्रश्न पत्र वायरल होनी की खबर के बाद 12 जगहों पर परीक्षा रद्द कर दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक श्रम संसाधन विभाग ने इस वायरल प्रश्न पत्र और उत्तर पर संज्ञान लेते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया.विभाग ने बिहार के बारह स्थानों पर आईटीआई की परीक्षा रद्द कर दी है. राज्य के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई की परीक्षा पूरे देश में चल रही है. बिहार के 12 सेंटर्स से गड़बड़ी की जानकारी मिली जिसके बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया. मंत्री ने बताया कि इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा का पेपर वायरल हो रहा है. इसके अलावा सेमेस्टर दो की परीक्षा में बक्सर में आंसरशीट पकड़ा गया है.