सेंट्रल डेस्कः राजद नेता तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार पर फिर हमलावर थे। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार राज्य चलाने में असमर्थ हैं इसलिए नैतिक आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ हीं बिहार के गृह मंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए। तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि घटना में शामिल आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर बालिका कांड को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नयी दिल्ली के 34 रोज एवेन्यू, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राजद कार्यालय में प्रेस सम्मेलन आयोजित कर बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से 20 सवाल पूछे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज कल्याण मंत्री ने भले ही इस्तीफा दे दिया हो. लेकिन, मुजफ्फरपुर कांड में अन्य नेताओं और अधिकारियों को बचाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि ब्रजेश के मोबाइल का सीडीआर निकाले जाने पर सिर्फ मंत्री के पति के नाम का खुलासा किया गया है. इसकी जांच कराये जाने की मांग की. साथ ही कहा कि मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के गिनती के छप रहे अखबार को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिये गये. इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने पीआरडी मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की।