बिहार डेस्कः मौत को मात देने वाली ‘सन्नो’ को पीएमसीएच की ब्रांड अम्बेसडर बनेगी। बोरवेल में घंटो फंसे रहने के बाद मौत को मात देकर वापसी लौटी ‘सन्नो’ का इलाज लगभग सात दिनों तक पटना के पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा था। शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने मिठाई खिलाकर विदा किया गया. उसे विदा करने के दौरान पीएमसीएच में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. अस्पताल प्रबंधन ने सन्नो को टेडी बियर देकर विदा किया. अपने परिजनों के साथ वह पटना से मुंगेर के लिए रवाना हुई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की काफी प्रशंसा किया.इतना ही नहीं कई ऐसे परिजन थे जो इस बहादुर बच्ची के साथ सेल्फी लेते नजर आये. 29 घंटे बोरवेल में रहने के बाद निकली सन्नो की हौसला देखते हुए पीएमसीएच के डॉक्टरों ने काफी प्रशंसा की. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने सन्ने को अस्पताल का ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया. वार्ड के अन्य मरीज के परिजन सन्नो को चॉकलेट व गिफ्ट भी दिये. सन्नो एक अगस्त की शाम खेलने के दौरान 40 फिट गहरे बोरवेल में गिर गयी थी.