बिहार ब्रेकिंग
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव के अहंकार के कारण ही बड़े भाई तेज प्रताप ने छात्र राजद संरक्षक पद से इस्तीफ़ा दिया। श्री तिवारी ने कहा कि जिससे घर नहीं संभल रहा है वह बिहार सम्भालने की बात किया करते है। राजद में तेज प्रताप का कद गिराने का काम छोटे भाई तेजस्वी कब से कर रहें थे, उन्हें मानसिक रूप से घर परिवार से टॉर्चर किया जा रहा था जिसका परिणाम है कि उन्होने तंग आकर अपना इस्तीफा दे दिया।
उन्होने कहा कि तेज प्रताप यादव अपनी सही बातों को पार्टी में रख रहे थे। वो समर्पित कार्यकर्ता को टिकट दिलवाना चाह रहे थे। लेकिन छोटे भाई अहंकारी पुत्र निजी स्वार्थ बस उनकी बात को नजरअंदाज करते गए। एक ओर बलात्कारी राजवलभ की पत्नी को टिकट देकर राजद ने यह साबित कर दिया यह पार्टी अपराधियो औऱ बलात्कारियों का पक्षधर है। जिसका विरोध तेज प्रताप कर रहे थे और पार्टी के मजबूत लगनशील कार्यकर्ता को टिकट दिलवाने के पक्ष में थे लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।
वही तिवारी ने कहा महागठबंधन में भी तेजस्वी व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा फुट डालने का काम किया जा रहा है। काँग्रेस के ऊपर हर रुपेन सीट बंटवारे को ले परेशान किया जा रहा और कांग्रेस को नजरअंदाज किया जा रहा है। देश के राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद भी सम्मान नहीं मिल रहा है, जो महागठबंधन और बिहार के लिये ठीक नही है। आज अहंकार के कारण तेज प्रताप ने यह कदम उठाया है इससे राजद अध्यक्ष और तेजस्वी यादव को सीख लेने की आवश्यकता है कि राजनीति में अहंकार की कोई जगह नहीं।