बिहार डेस्कः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले में बड़े खुलासे की आसार हैं क्योंकि पहली बार सीबीआई की टीम सीएफएसएल विशेषज्ञों के साथ बालिका गृह पहुंची है। बालिका गृह की जांच के लिए मौके पर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. सीएफएसएल की टीम बालिका गृह के बंद कमरों में बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी के निशानों और सबूतों को इकट्ठा करेगी. मालूम हो कि बालिका गृह मामले में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद एनजीओ के मालिक ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने बालिका गृह के कमरों को सील कर दिया था.