बिहार ब्रेकिंग
चुनावी महासंग्राम पुरी तरह शुरू हो चुकी है। मधेपुरा के त्रिकोणीय मुकाबले के पहले दिन आज मधेपुरा के निवर्तमान सांसद पप्पु यादव ने आज गुरुवार को अपना नामांकन पत्र माननीय जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मौके पर उनके साथ सभी मुख्य कार्यकर्ता मौजूद थे एवं बाहर उनके चाहने वाले हजारों समर्थक मौजूद थे।उन्होंने कहा कि मुझे सांसद नही सेवक चाहिए। मैं मधेपुरा का नेता नहीं बेटा हूं। जनता विकास चाहती है। हमने मधेपुरा में कभी भी राजनीति नहीं की, हमें विश्वास है कि मधेपुरा की जनता हमें आशीर्वाद जरुर देगी। नामांकन के बाद मधेपुरा शहर का भ्रमण करते जनता का आशीर्वाद लेते हुए वे रास बिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में एक सभा को संबोधित किए। जिसमें उनके हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।
उन्होंने एक बार फिर क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर वोट देने की जनता से गुहार लगाई। पप्पु यादव के नामांकन के लिये निकलने से पहले अपनी मां एवं धर्मपत्नी निवर्तमान सांसद रंजीत रंजन एवं सभी घर के सदस्यों से विजय तिलक और प्रेम स्नेह आशीर्वाद लिये।