बिहार ब्रेकिंग
अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर सत्ताधारी दल एनडीए पर आक्रोश जताया है। श्री तिवारी ने कहा कि आज बिहार में एक सोची समझी साजिश के तहत ब्राह्मण समाज को उपेक्षित किया गया है लोकसभा चुनाव में ब्राह्मणों को कम सीट दे उन्हें वंचित किया गया एवं सवर्ण जाति में भी किसी खास जाति के लोगो को अधिक सीटें दिए गए है और ब्राह्मण भूमिहार समाज के साथ छलावा किया गया जिससे पूरे ब्राह्मण समाज मे आक्रोश व्याप्त है।
श्री तिवारी ने कहा की आज ब्राह्मण ने ही भारतीय जनता पार्टी को सिंच कर आज इस मुकाम तक पहुँचाया है और यह समाज शुरु से ही सनातन धर्म सभी जाति के लोगो को मार्गदर्शन देते आया है अपनी कुर्बानी देती आयी है और आज इस कुर्बानी की सजा है कि आज ब्राह्मणो को लोकसभा चुनाव में एक-दो सीट देकर उन्हें वंचित किया गया है।
ब्राह्मण समाज इस अनदेखी को कतई बर्दास्त नहीं करेगी और चुनाव का बहिष्कार करेगी। इस विषम परिस्थिति में ब्राह्मण समाज नोटा दबाने का काम करेगी। श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा और अमित शाह सिर्फ बनियावादी पर उतर आई है सिर्फ पूंजीपतियों की पार्टी बनकर रह गयी है। ब्राह्मण समाज किसी खास जाति को लाभ के खिलाफ है सबका साथ सबका -सबका विकास का ढोंग पूरी राज्य के लोग सामने और ब्राह्मण समाज इसका सबक सिखायेगी। श्री तिवारी ने भाजपा और एनडीए के ब्राह्मण नेताओ को चेतावनी देते हुए कहा कि इतना सबकुछ होने के बाद भी चुप बैठने वाले ब्राह्मण प्रत्याशी को ब्राह्मण समाज ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र से हराने का काम करेगी।
इससे पूर्व अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ युवा परिषद आज सोमवार को पोस्टल पार्क पटना में बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे सभी नौजवानों ने यह फैसला लिया की इस अनदेखी का बदला ब्राह्मण समाज जरूर लेने का काम करेगा। पूरे बिहार भर में संगठन पूरे गाँव-गाँव घर -घर घूम ब्राह्मण समाज के लोगो से अपना वोट नोटा को देने का अपील करेगा। यहाँ तक जिस भी समाज कुशवाहा, कुर्मी, नोनिया, धानुक, पिछड़ा,अतिपिछड़ा जिनको भी सीट से वंचित किया गया उन्हें भी नोटा दवाने के लिये जागरूक किया जायेगा इस बैठक की अध्यक्षता रजनीश तिवारी ने किया। इस बैठक में पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ तिवारी, अभय तिवारी, रामानुज तिवारी, रिमझिम कुमार, सचिन तिवारी, गब्बर तिवारी आदि मौजूद थे।