सेंट्रल डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के गढ़ में आज अमित शाह की रैली है। दोपहर दो बजे शाह इस रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए मंच बनाने का काम पूरा हो चुका है. इस खबर के इतर एक खबर पश्चिमी मिदनापुर से आ रही है जहां बीती रात अज्ञात लोगों ने एक बस पर किया हमला. यह बस भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता रैली में लोगों को ले जाने के लिए खड़ी थी. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. कोलकाता में जगह-जगह तृणमूल कांग्रेस ने पोस्टर भी लगाये हैं जिसमें लिखा है ’भाजपा वापस जाओ (बीजेपी गो बैक)’ इधर , भारतीय जनता युवा मोर्चा ने की नेता पूनम महाजन ने कहा है कि 2005 में ममता दीदी कुछ बोलती हैं, 2018 में छत्ब् के बारे में कुछ और बोलती हैं. इस यू-टर्न के खिलाफ, युवाओं के लिए हम ये रैली कर रहे हैं.रैली को लेकर भाजपा का दावा है कि पूरे प्रदेश से इस सभा में ढाई से तीन लाख लोग आयेंगे. लोगों के आने का क्रम शुक्रवार की दोपहर से ही शुरू हो गया है. खुद बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. फिलहाल महानगर के विभिन्न धर्मशालाओं में लोगों को रखा गया है. कोलकाता, हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कैंप बनाकर तैनात हैं. इसके लिए बकायदा वेटिंग रूम खोला गया है. जिसकी कमान दीपक राय और उमेश राय संभाले हुए हैं. ये लोग सभा में आनेवालों का ब्योरा ले रहे हैं और उनके लिए रहने, खाने और ठहरने का इंतजाम देख रहे हैं. सभास्थल को पूरी तरह से बैनर, झंडे और फ्लैक्स से पाट दिया गया है।