बिहार ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर में राष्ट्र सुरक्षा को लेकर अलगाववादी नेताओं पर केंद्र सरकार के द्वारा कार्रवाई और अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री का दर्द छलक पड़ा। शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में विश्वस्त और खुफिया जानकारी जिसमें कहा गया था कि यासीन मलिक के संगठन को पाकिस्तान और अन्य आतंकी संगठन के तरफ से फंडिंग किया जाता है जिसे वह देश विरोधी कामों में उपयोग करता है के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया। जेकेएलएफ पर प्रतिबंध के बाद महबूबा का दर्द छलक उठा और उन्होंने कहा कि ‘यासीन मलिक ने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए काफी पहले हिंसा छोड़ दी है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उनके संगठन को बैन करने से क्या हासिल होगा। इस तरह के फैसलों से कश्मीर सिर्फ एक खुली जेल में तब्दील हो जाएगा।’ विदित हो कि ‘महबूबा मुफ्ती कश्मीर में अलगाववादियों पर केंद्र सरकार की सख्ती को लेकर भड़कती रही हैं। इससे पहले भी कई बार महबूबा मुफ्ती ने यासीन मलिक का बचाव किया और हिरासत में लिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं।’