बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़
पटना ग्रामीण में लोगों के सिर रंग एवं भाई चारे का त्योहार होली चढ़कर बोल रहा है। अभियंता से लेकर अभिकर्ता, मजदूर से लेकर ग्रामीण, चिकित्सक से लेकर मरीज, बूढ़े से लेकर जवान और बच्चे तक सब डीजे की धुन पर थिडकते नजर आये। मुंगेर लोकसभा के प्रख्यात समाजसेवी शशि शंकर शर्मा द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस आयोजन में कई जिले के लोग शामिल होते आये हैं, और होली से दो तीन दिन पहले इस आयोजन को सम्पन्न किया जाता रहा है। इसके बाद लोग अपने घरों के लिये प्रस्थान करते हैं ताकि अपने लोगों और परिजनों के साथ भी लोग होली का त्योहार मना सकें। इस कार्यक्रम के कवरेज के लिये हमारे विशेष संवादाता रविशंकर शर्मा और वीडियो जर्नलिस्ट रामप्रकाश शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जहाँ लोगों ने हमारे दोनो संवादाताओं को रंग गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया।
रंग गुलाल के साथ ही तरह तरह के पकवानों और मिठाइयों का भी प्रबंध किया गया था। इस आयोजन में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक भाग लेते हैं और वाकई पटना ग्रामीण से होली की इस छटा को देखकर आपको अनुभव होगा कि होली जिंदगी में न सिर्फ रंग भरने और हर्षोल्लास का प्राचीनतम त्योहार है बल्कि हर आयुवर्ग और धर्म के लोगों का एक साथ होली मनाना आपसी भाईचारा का संदेश भी देता रहा है। इस होलिमिलन को कवरेज देने दूर दूर से मीडियाकर्मी आते हैं।