
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. घटना सोमवार की है जब अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोलियां का निशाना बनाया. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और सड़क पर दोनों की लाश एक साथ बिछ गई.

घटना जिले के घोड़ासहन प्रखण्ड कार्यालय के गेट के पास की है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मृतकों में कस्बा कदम और ग्राम के बहुचर्चित शंभू राय तथा राजवाड़ा के सियाराम शामिल हैं. घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी शंभू राय के भाई सुरेंद्र राय की हत्या की जा चुकी है और पिछले साल भी शंभू राय को गोली मारी गई थी लेकिन वो बच गए थे. शूटर्स ने दोनों को करीब से और सिर में गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घोड़ासहन में तोड़फोड़ किया और आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. लोगों के विरोध के कारण फिलहाल घोड़ासहन-ढाका सड़क मार्ग जाम है.