बिहार डेस्कःखबर बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी है। पटना में अब प्रिपेड मीटर से बिजली मिलेगी। यानि रिचार्ज खत्म तो बिजली भी खत्म। पहले चरण में पटना के 5 लाख 10 हजार परिवारों के बीच प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। अगले डेढ़ साल में 18 लाख प्रीपेड मीटर लगाने की योजना है। कहा जा रहा है कि इससे बिजली चोरी और बिजली का दुरूपयोग दोनो रूकेगा। सीएम नीतीश कुमार ने आज उर्जा विभाग की 7522 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य में बिजली के क्षेत्र में सबसे बेहतर काम हुआ है । सारे इच्छुक परिवारों के बीच इस साल के अंत तक बिजली पहुँचा देंगे । 17 जिलों में यह काम हो गया है। मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्र में बिजली के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बारिश होने के बाद भी पटवन के लिए बिजली का शुल्क 75 पैसे प्रति यूनिट ही लगेगा। सूखे की आशंका को देख सीएम ने जुलाई में इसकी घोषणा की थी। नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग के अफसरों से कहा कि आप मेरा काम समय पर करा दीजिए, हम आपकी सबी समस्याएं दूर कर देंगे।