
आरा: बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद भी बिहार में पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है। बिहार के आरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। अबतक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है मगर वहाँ के ग्रामीणों में हत्या को लेकर आक्रोश है।

पूरा मामला है बिहार के भोजपुर जिले के आरा नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर मुहल्ले की जहाँ रेलवे पुल के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक स्वर्ण व्यवसायी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई है। जिसमें एक गोली स्वर्ण व्यवसायी के सर में लगी है जिससे कि वह वहीं घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के संदेश थाना निवासी रघुबीर प्रसाद सोनी के बेटे धनंजय सोनी आज सुबह बाइक से अपने दुकान जा ही रहे थे कि तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद वह वहीं मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया।
मृतक के पिता ने बताया कि किसी से किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं था। वह ज्यादा किसी से मतलब तक नहीं रखते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के बारे में हमें नहीं मालूम है कि घटना कैसे घटी है।