
Patna: Union Union MoS Micro, Small and Medium Enterprises Giriraj Singh arrives at Jaiprakash Narayan International airport in Patna on March 24, 2018. (Photo: IANS)
पटनाः नवादा सीट लोजपा के खाते में जाने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हो गए हैं और चुनाव नहीं लड़ने के भी संकेत दिए हैं। दरअसल उनकी नाराजगी इस बात से है कि किसी भी केंद्रीय मंत्री की सीट नहीं बदली जा रही है तो सिर्फ उनका ही सीट क्यों बदली जा रही है। गिरिराज सिंह ने चुनाव न लड़ने की अपनी मंशा से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत भी करा दिया है। आपको बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें नवादा सीट दी गई थी। जहां से उन्होंने चुनाव जीता था। अब वे इस बार नवादा के जनप्रतिनिधि के रूप में वहीं से फिर चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस बार नवादा सीट लोजपा के खाते में चल गई। इसी बात से गिरिराज सिंह नाखुश हैं। हालांकि पार्टी के वरीय नेता के अनुसार गिरिराज सिंह की कोई नाराजगी नहीं है।
